50 साल की उम्र में नायका कंपनी की शुरुआत करने वाली महिला देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी बन गयी हैं उनका नाम क्या है?
╭───────────────────╮
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 11 नवंबर 2021 ⚡️
╰───────────────────╯
1. आज के दिन (11 नवंबर) को देशभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सभी राज्य के राज्यपाल एवं उपराज्यपाल के साथ किस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे?
उत्तर : 51वें सम्मेलन
3. टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में किस टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है?
उत्तर : न्यूजीलैंड
4. 50 साल की उम्र में नायका कंपनी की शुरुआत करने वाली महिला देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी बन गयी हैं उनका नाम क्या है?
उत्तर : फाल्गुनी नायर
5. केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते बंद की गयी किस निधि को बहाल कर दिया है?
उत्तर : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम (सांसद निधि)।
6. जापान के संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी की जीत के बाद कौन एक बार फिर से देश के प्रधानमत्री चुन लिए गए हैं?
उत्तर : फुमियो किशिदा
7. केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
उत्तर : जनजातीय गौरव दिवस
8. ग्लोबल ड्रग्स पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर : 18वां
9. यूनेस्को ने भारत के किस शहर को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया है?
उत्तर : श्रीनगर
10. असम के गायक, संगीतकार, अभिनेता जुबिन गर्ग को किस बैंक ने राज्य के लिए अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर : बंधन बैंक
11. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली एवं मार्टिन गुप्टिल के बाद 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं?
उत्तर : रोहित शर्मा
12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 13,091 केस (340 मौतें)
13. आज के दिन (11 नवंबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व गुणवत्ता दिवस, अंतर्राष्ट्रीय टेम्प्रानिलो दिवस और प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति का स्मरण दिवस।
️ Dali Current Affairs : 11 November 2021 ️
1. Today (November 11) is being celebrated across the country as which day?
Answer: National Education Day
2. Which conference will be presided over by President Ram Nath Kovind today along with the Governor and Lieutenant Governor of all the states?
Answer: 51st Conference
3. Which team defeated England by 5 wickets in the first semi-final of the T20 World Cup to make it to the final?
Answer: New Zealand
4. The woman who started Nykaa company at the age of 50 has become the richest woman entrepreneur in the country. What is her name?
Answer: Falguni Nair
5. Which fund has been restored by the central government which was closed due to Corona?
Answer: Member of Parliament Local Area Development Program (MP Fund).
6. After the victory of his ruling party in the parliamentary elections of Japan, who has been re-elected as the Prime Minister of the country?
Answer: Fumio Kishida
7. The Central Government has announced to celebrate the birth anniversary of Birsa Munda on 15th November as which day?
Answer: Tribal Pride Day
8. What is the rank of India in the Global Drugs Policy Index 2021?
Answer: 18th
9. Which city of India has been included in the Creative Cities Network by UNESCO?
Answer: Srinagar
10. Which bank has appointed singer, musician, actor Zubin Garg from Assam as its new brand ambassador for the state?
Answer: Bandhan Bank
11. After Virat Kohli and Martin Guptill has become the third player in the world to score 3 thousand runs in T20 International cricket?
Answer: Rohit Sharma
12. How many new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours?
Answer: 13,091 cases (340 deaths)
13. Today (November 11) is being celebrated across the world as which day?
Answer: World Quality Day, International Tempranillo Day and the Day of Remembrance of the End of World War I.
Post a Comment