मध्यकालीन भारत का इतिहास
दिल्ली सल्तनत
☑️1206 ई में मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात् उसके संतानहीन होने के कारण उसके साम्राज्य को उसके तीन गुलामो ने आपस में बाँट लिया। इनमे यल्दौज को गजनी का राज्य क्षेत्र , कुंबांचा को सिंध और मुल्तान तथा कुतुबुद्दीन ऐबक को भारतीय राज्य क्षेत्रों पर अधिकार मिला। गोरी के विश्वस्त गुलाम ऐबक ने तराईन के युद्ध के पश्चात भारत में राज्य विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कुतुबुद्दीन ऐबक जिस वंश की नीव रखी, उसे मामलुक या गुलाम वंश कहते है, क्योकि वह मुहम्मद गोरी द्वारा ख़रीदा हुआ गुलाम था।मामलुक वंश या गुलाम वंश
✅मुहम्मद गोरी के मृत्यु के पश्चात तुर्को द्वारा भारत के विजित क्षेत्रों पर तुर्की शासन की स्थापना हुई और इस क्षेत्र का प्रथम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक बना। 1206 ई० से 1290 ई० के मध्य इस वंश में अनेक शासक हुए जिनमे प्रमुख शासक कुतुबुद्दीन ऐबक, इल्तुतमिश, रजिया सुल्तान और बलबन थे जिन्होंने तुर्क सत्ता को सुदुरुनीकर्ता किया ।☑️मामलुक वंश के शासकों का क्रम निम्न है:–
✅कुतुब-उद-दीन ऐबक (1206-1210)
✅आरामशाह (1210-1211)
✅शम्सुद्दीन इल्तुतमिश (1211-1236)
✅रुक्नुद्दीन फिरोजशाह (1236)
✅रजिया सुल्तान (1236-1240)
✅मुईज़ुद्दीन बहरामशाह (1240-1242)
✅अलाउद्दीन मसूदशाह (1242-1246)
✅नासिरुद्दीन महमूद शाह (1246-1265)
✅गयासुद्दीन बलबन (1265-1287)
✅अज़ुद्दीन कैकुबाद (1287-1290
✅क़ैयूमर्स (1290)
☑️कुतुबुद्दीन ऐबक (1206 - 1210 ई० में)
✅मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात् ऐबक को उत्तरी भारत का विजित क्षेत्र प्राप्त हुआ था। यह एक विस्तृत क्षेत्र था, जिसमे सियालकोट, लाहौर, अजमेर, झाँसी, दिल्ली, मेरठ, कोल (अलीगढ), कन्नौज, बनारस, बिहार, तथा लखनौती के क्षेत्र सम्मिलित थे। ऐबक को सिंध और मुल्तान छोड़कर मुहम्मद गोरी द्वारा विजित उत्तर भारत का संम्पूर्ण क्षेत्र प्राप्त हुआ था। इस विशाल क्षेत्र के साथ उसे उत्तराधिकारी के रूप में अनेक चुनौतियां भी मिली थी, जिन्हे अपने अल्प शासनकाल में उसने समझदारी पूर्वक निपटाया और नव गठित राज्य को युद्ध की विभीषिका से बचाये रखा।
✅अपनी कुशाग्र बुद्धि, व्यवहार एवं सैनिक कुशलता के कारण वह शीघ्र ही गोरी का विश्वस्त हो गया तथा शाही अस्तबल के अधिकारी आमिर-ऐ-आखुर के रूप में उसकी पर्दोंति हो गई। गोरी के सैन्य अभियानों में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
☑️1192 में पृथ्वीराज चौहान पर विजय प्राप्त करने के बाद गोरी ने ऐबक को अपने द्वारा विजित भारतीय क्षेत्रों का प्रमुख नियुक्त किया था। ऐबक ने वैवाहिक नीति के द्वारा भी अपनी स्थिति मजबूत की थी।
✅उसने मुहम्मद गोरी के एक अन्य विश्वस्त अधिकारी ताजुद्दीन यल्दौज की पुत्री से विवाह किया, अपनी बहन का विवाह नासिरुद्दीन कुबाचा से किया, जो सिंध का प्रभारी अधिकारी था तथा अपनी पुत्री का विवाह तुर्की दास अधिकारी इल्तुतमिश से किया था।
✅गोरी की मृत्यु के पश्चात् उसने 24 जून, 1206 ई०, को लाहौर में एक स्वतन्त्र शासक के समान शासन अपने हाथ में ले लिया।
✅उसने न तो अपने नाम के सिक्के डलवाये न खुतबा पढ़वाया और न ही सुल्तान की उपाधि धारण की बल्कि मलिक और सिपहसालार की नम्र उपाधियों से शासन प्रारंम्भ किया।
️History of Medieval India
Delhi Sultanate
After the death of Muhammad Ghori in 1206 AD, due to his childlessness, his empire was divided among his three slaves. In these, Yalduj got the territory of Ghazni, Kumbancha got right over Sindh and Multan and Qutubuddin Aibak got right over Indian territories. Ghori's confidant Ghulam Aibak played an important role in the expansion of the kingdom in India after the Battle of Tarain. The dynasty founded by Qutbuddin Aibak is called the Mamluk or slave dynasty, because he was a slave bought by Muhammad Ghori.️Mamluk dynasty or slave dynasty
After the death of Muhammad Ghori, Turkish rule was established on the territories conquered by the Turks and Qutubuddin Aibak became the first ruler of this region. Between 1206 AD and 1290 AD, there were many rulers in this dynasty, in which the main rulers were Qutbuddin Aibak, Iltutmish, Razia Sultan and Balban who consolidated the Ottoman power.The order of the rulers of the Mamluk dynasty is as follows:-
Qutb-ud-din Aibak (1206-1210)
Aramshah (1210-1211)
Shamsuddin Iltutmish (1211–1236)
Ruknuddin Firoz Shah (1236)
Razia Sultan (1236-1240)
Muizuddin Bahram Shah (1240–1242)
Alauddin Masood Shah (1242–1246)
Nasiruddin Mahmud Shah (1246-1265)
Ghiyasuddin Balban (1265-1287)
Azuddin Kaiqubad (1287-1290
Quomers (1290)
️Qutubuddin Aibak (in 1206-1210 AD)
After the death of Muhammad Ghori, Aibak got the conquered territory of northern India. It was a wide area, which included the areas of Sialkot, Lahore, Ajmer, Jhansi, Delhi, Meerut, Kol (Aligarh), Kannauj, Banaras, Bihar, and Lakhnauti. Aibak got the entire area of northern India conquered by Muhammad Ghori except Sindh and Multan. Along with this vast area, he also faced many challenges as a successor, which he dealt wisely during his short reign and saved the newly formed state from the horrors of war.
Due to his sharp intellect, behavior and military skill, he soon became Ghori's confidant and became the official of the royal stables as Amir-e-Akhur. It played an important role in Ghori's military campaigns.
After conquering Prithviraj Chauhan in 1192, Ghori appointed Aibak as the head of the Indian territories conquered by him. Aibak had also strengthened his position through matrimonial policy.
He married the daughter of Tajuddin Yaldoz, another trusted officer of Muhammad Ghori, married his sister to Nasiruddin Qubacha, the officer in charge of Sindh, and married his daughter to Iltutmish, a Turkish slave officer.
After the death of Ghori, on June 24, 1206, he took over the rule in Lahore like an independent ruler.
He neither got coins in his own name, nor got Khutba recited, nor assumed the title of Sultan, but the humbleness of Malik and the warlord. Started the rule with titles.
Tags
History /इतिहास