संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किस मंत्रालय ने विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प लांच किया है?--Which of the following ministry has launched Wi-Break app from Vigyan Bhawan?

चित्र
 ‼ Good Morning ‼ 🙂 #HappyTuesday 🎯आज की वाणी  👇👇 🌹 जनिता चोपनेता च     यस्तु  विद्यां  प्रयच्छति। अन्नदाता  भयत्राता     पञ्चैता पितरः स्मृताः॥ भावार्थ  👉          _जन्म देने वाला, उपनयन संस्कार करने वाला, विद्या देने वाला, अन्नदाता तथा भय से रक्षा करने वाला, ये पांच प्रकार के पिता होते हैं ।_ 📖  वे प्रश्नोतर जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।  📘  डेली अपडेट्स ➪ 31 अगस्त 2021 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ Q. हाल ही में किसके द्वारा विकसित e-GOPALA एप्लिकेशन का वेब संस्करण लांच किया गया है? उत्तर: राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड – हाल ही में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा विकसित e-GOPALA एप्लिकेशन का वेब संस्करण लांच किया गया है. यह पोर्टल डेयरी किसानों की सहायता के लिए है. इस पोर्टल पर डेयरी किसानों को डेयरी पशुओं की बेहतर उत्पादकता प्रदान करने के लिए वास्तविक समय की जानकारी दी गयी है. Q. इनमे से किस एयरोस्पेस कंपनी ने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चींटियां, एवोकाडो और रोबोटिक आर्म को लॉन्च किया है? उत्तर: स्पेस ए...

‘माई पैड माई राइट (My pad my Right)’ परियोजना किस राज्य की सरकार ने शुरू की है ?Which state government has started the 'My Pad My Right' project?

चित्र
📖 Current Affairs Top 10 With Details   📅 31-08-2021 || Saturday #TOP10 ━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━ Q.1- निगरानी पोत ‘विग्रह (Vigraha)’ को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है, इस निगरानी पोत का निर्माण किसने किया है ? Ans. लार्सन एंड टूब्रो (L& T) शिप बिल्डिंग Important Point – भारतीय तटरक्षक बल – Indian Coast Guard स्थापना – 18 अगस्त 1978 भारतीय तटरक्षक बल दिवस- 1 फरवरी मुख्यालय – नई दिल्ली अध्यक्ष – कृष्णस्वामी नटराजन ____________________________________ Q.2- ‘राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद जयंती)’ कब मनाया गया है ? Ans. 29 अगस्त Important Point – 29 अगस्त, 1905 को जन्में मेजर ध्यानचंद की जयंती को चिह्नित करने के लिये 29 अगस्त को हर साल पूरे भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. 2021 में मेजर ध्यानचंद की 116वीं जयंती मनाई गई है. इन्होंने 1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने अपने करियर में 400 से अधिक गोल किए है. मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर के नाम से जाना जाता था. ____________________________________ Q.3- ‘माई पैड माई ...

किस देश में पहली बार भारतीय मूल के लोगों की अलग से जनगणना की जा रही है In which country for the first time a separate census of people of Indian origin is being conducted?

चित्र
☑️ सुपरफास्ट दस का दम (GK) 2021 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ✓ #DusKaDum [ Session 01 ] #06 ✅ 1. दुनिया की सबसे लम्बी और पहली इलेक्ट्रिफाई डबल डेकर कंटेनर सुरंग कहाँ बन रही है  (A) भारत (B) बरमूडा (C) रोमानिया (D) हंगरी     2. भारत द्वारा स्थायी ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते में शामिल होनेवाला 87 वां देश कौन बना ? (A) टर्की (B) निकारागुआ (C) जापान (D) इंडोनेशिया 3. हाल ही में भारतीय नौसेना के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयत्र की स्थापना कहाँ हुई ?  (A) नागालैंड (B) उत्तरप्रदेश (C) मध्यप्रदेश (D) केरल   4. किस देश में पहली बार भारतीय मूल के लोगों की अलग से जनगणना की जा रही है ? (A) सूरीनाम (B) मालद्वीव (C) ब्रिटेन (D) फिजी 5. भारत से किस देश के लिए पहली कंटेनर ट्रेन सेवा शुरू हुई ? (A) संयुक्त अरब अमीरात (B) सऊदी अरब  (C) तुवालू (D) बांग्लादेश 6. खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 कहाँ आयोजित होगा ?  (A) गोवा (B) दिल्ली (C) हरियाणा (D) उत्तरप्रदेश    7. विश्व में पॉम ऑयल का शीर्ष उत्पादक देश कौन ह...

यूको बैंक के एमडी और सीईओ पद पर किसे नियुक्त किया गया Who was appointed as MD and CEO of UCO Bank –-

चित्र
 ┏━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━┓       📖 टॉप CA अप्डेट्स ➪ 31 अगस्त 2021  ┗━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━┛ ◆  अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा – भारत ◆  28 अगस्त को प्रधानमंत्री जन धन योजना ने कितने साल पूरे किए – 7 साल ◆  किस देश की साइकिलिस्ट पैगे ग्रीको ने टोक्यो पैरालंपिक 2021 में स्वर्ण पदक जीता – ऑस्ट्रेलिया ◆  आईडीएफसी बैंक के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – संजीव चौधरी ◆  किस राज्य में शहीद बुआ दत्ता के नाम पर एक स्कूल का नाम रखा गया – जम्मू कश्मीर ◆  किस राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहनों की नई नीति को मंजूरी प्रदान की – ओडिशा ◆  महिला समानता दिवस 26 अगस्त 2021 की थीम क्या रखी गई – Women in Leadership: Achieving an Equal Future in a Covid-19 World ◆  किसने जलियांवाला बाग स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया – नरेंद्र मोदी ◆  भारतीय कुश्ती महासंघ ने किसके समर्थन से “क्वेस्ट फॉर गोल्ड एट पेरिस ओलंपिक 2024” कार्यक्रम की शुरुआ त की – टाटा मोटर्स ◆  नेपाल देश के नए सेना प्रमुख कौन बने – प्र...

हिंद महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है ?Which strait connects the Indian Ocean and the Red Sea?

चित्र
 🖨 सुपरफास्ट सामान्य ज्ञान (GK) 2021  प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ✓  09 #SUPERFAST {SET 01} 1) अटलांटिक महासागर का सबसे गहरा भाग है ? Ans. प्यूट्रोरिको ट्रेंच (Puerto Rico Trench) 2) समुद्र पृथ्वी की सतह का लगभग कितना प्रतिशत घिरे हुए है ?  Ans. 70% 3) विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सागर है ? Ans. दक्षिणी चीन सागर 4) किसे पांच सागरों का पत्तन कहा जाता है? Ans. मास्को 5) विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौनसा है ? Ans. सहारा 6) विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है ? Ans. कैस्पियन सागर 7) बायोमा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? Ans. जैरे नदी 8) पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन सा पत्तन स्थित है ? Ans. कोलोन 9) पनामा नहर के दक्षिणी सिरे पर स्थित पत्तन का क्या नाम है ? Ans. पनामा 10) किस महाद्वीप को श्वेत महाद्वीप के नाम से जाना जाता है ? Ans. अंटार्कटिक   11) किस महाद्वीप की संरचना अंग्रेजी के एस (S) अक्षर की तरह है ? Ans. अंटार्कटिका 12) कौन सा महाद्वीप पूर्ण रूप से दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है ? Ans. ऑस्ट्रेलिया 13) महाद्वीप कैसे ...

सोनू सूद 'देश के मेंटर्स' कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार के ब्रांड एंबेसडर होंगे--Sonu Sood to be Brand Ambassador of Delhi Government for 'Desh Ke Mentors' Program

चित्र
📖  टॉप हेडलाइंस ➜ 31 अगस्त 2021 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ 1. आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट स्टेडियम कहलाएगा अब ‘नीरज चोपड़ा स्टेडियम’ 2. भारत को रक्षा हार्डवेयर निर्माण का केंद्र बनाने पर जोर, आधुनिक युद्धपोतों के लिए महिंद्रा डिफेंस बनाएगी IADS 3. बांग्लादेश में ढाका में पहली मेट्रो रेलगाड़ी के परिचालन का परीक्षण 4. तोक्‍यो पैरालंपिक में भारत ने तीन पदक जीते, भाविना पटेल और निषाद कुमार ने रजत तथा विनोद कुमार ने कांस्‍य पदक जीता 5. खेलमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने फिट इंडिया मोबाइल एप लांच किया 6. चुनाव आयोग ने आयोजित की SVEEP परामर्श कार्यशाला 7. सोनू सूद 'देश के मेंटर्स' कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार के ब्रांड एंबेसडर होंगे 8. RBI दिसंबर तक CBDC की परीक्षण परियोजना शुरू करेगा 9. QSim – भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर टूलकिट 10. राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में रामायण सम्‍मेलन का शुभारंभ किया 11. राष्ट्रपति ने किया महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन 12. NSG कमांडो ने आतंकवाद विरोधी 'गांडीव' अभ्यास किया 13. दार्जिलिंग हिमालयन की वर्ल्ड फे...