व्हाट्सएप में किसे भारत के शिकायत अधिकारी के पद पर नियुक्त किया
05 जून 2021 CA
◆ व्हाट्सएप में किसे भारत के शिकायत अधिकारी के पद पर नियुक्त किया – परेश बी लाल
◆ विश्व साइकिल दिवस कब मनाया गया – 3 जून
◆ डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया – डॉ पैट्रिक अमोथ
◆ किसे इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के बोर्ड के लिए चुना गया – आर एस सोढी
◆ इजराइल देश के नए राष्ट्रपति कौन बने – इसाक हजग
◆ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि वह जिस ग्रह के लिए वर्ष 2028 से 2030 के बीच दो अभियान भेजेगा- शुक्र ग्रह
◆ जिस देश ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देने हेतु सदस्य देशों में इन्क्यूबेटरों का एक नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से एक वैश्विक पहल ‘मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज’ लांच किया- भारत
◆ न्यूजीलैंड के जिस बल्लेबाज ने लार्ड्स में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया- भारत
◆ नीति आयोग के एसडीजी भारत सूचकांक 2020-21 में जिस राज्य ने अपनी शीर्ष स्थान बरकरार रखा है- केरल
◆ जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का 91 साल की उम्र में 03 जून 2021 को निधन गया- मॉरीशस
◆ असम साहित्य सभा के जिस पूर्व अध्यक्ष और प्रख्यात साहित्यकार का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- लक्ष्मीनंदन बोरा
◆ फोर्ब्स की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में जिस एकमात्र भारतीय खिलाड़ी को 197 करोड़ रूपए कमाई के साथ 59वां नंबर प्राप्त हुआ है- विराट कोहली
◆ एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने जिस राज्य में सड़क के बुनियादी ढांचे का उन्नयन करने हेतु केंद्र सरकार के साथ 25 लाख डॉलर की ऋण सहायता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये- सिक्किम
◆ लॉन्च पुस्तक “All You Need is Josh: Stories of Courage and Conviction Twenty Century India” के लेखक कौन है – सुप्रिया पॉल
◆ किस देश के जिआंगसु मे H1ON3 एवियन इन्फ्लूएजा वायरस पाया गया – चीन
◆ भारतीय नौसेना के कार्मिक प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया – डीके त्रिपाठी
◆ तेलगाना राज्य ने अपना स्थापना दिवस कब मनाया गया – 2 जून ( 8वां)
◆ किस देश का सबसे बड़ा नौसेना जहाज IRIS वर्ग डूब गया – ईरान
◆ अफ्रीकी संघ ने किस देश की सदस्यता को निलंबित किया – माली
◆ नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन का “6th Man of The Year Award 2021″ किसने जीता – जॉर्डन क्लार्कसन

Post a Comment