किस देश के सिफान हसन ने 29 मिनट 6.82 सेकेंड का महिलाओं का 10,000 मीटर विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
Top Headlines 08 June 2021
टॉप हेडलाइंस ➜ 08 जून 2021
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को निशुल्क टीके लगवाने की घोषणा की
2. स्कूली शिक्षा में होने वाले बदलावों को लेकर जारी परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स
3. बिम्सटेक के 24 वर्ष पूरे हुए
4. हरियाणा में 80 एकड़ में बनाया जायेगा ‘ऑक्सी वन’
5. विश्व बैंक ने भारत के एमएसएमई क्षेत्र के लिए 50 करोड डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी
6. अमेरिका में सौर ऊर्जा से चलने वाली बिटकॉइन माइनिंग फैसिलिटी लांच की गयी
7. छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों, मंदिरों का जीर्णोद्धार करेगी गोवा सरकार
8. दिल्ली सरकार ने लांच किया ‘जहाँ वोट, वहां वैक्सीनेशन’ अभियान
9. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पेट्रोकेमिकल परियोजनाएं स्थापित करने हेतु गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
10. एनएमपीबी और सीएसआईआर-एनबीआरआई ने औषधीय पौधों की खेती और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
11. केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पंचायतों के लिए एक आदर्श नागरिक घोषणापत्र जारी किया
12. फिल्म प्रभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में “Oasis of Hope” का 5-6 मई, 2021 के दरम्यान आयोजन
13. केंद्र ने राज्यों से कहा: विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) अब को-विन 2.0 पर पंजीकरण के लिए फोटो आईडी के रूप में स्वीकार्य
14. State of India’s Environment Report 2021 जारी की गयी
15. नागपुर में बच्चों पर Covaxin वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ
16. SpaceX ने रॉकेट में स्क्विड और सूक्ष्मजीवों को ISS में भेजा
17. एनएचपीसी ने जेकेएसपीडीसी के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी "रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड" का गठन किया
18. सीईएसएलने लद्दाख और मेघालय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए
19. सीईएसएल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर इलेक्ट्रिक दो-पहिया और तीन पहिया वाहनों में विस्तार किया
20. महाराष्ट्र ने वार्षिक प्राथमिकता क्षेत्र ऋण योजना लांच की
21. विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी द्वारा भारत में इथेनॉल सम्मिश्रण 2020-2025 के रोड मैप पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट जारी की गई।
22. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: 7 जून
23. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पीजीआई 2019-20 को जारी करने की स्वीकृति दी गई।
24. एयर मार्शल विवेक राम चौधरी को वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना का अगला उप प्रमुख नियुक्त किया गया।
25. 24वां बिम्सटेक दिवस 6 जून को मनाया गया।
26. एफएटीएफ की क्षेत्रीय संस्था ने 'एन्हांस्ड फॉलो-अप' सूची (निगरानी सूची) में पाकिस्तान को बरकरार रखा।
27. सतत विकास लक्ष्य हासिल करने में भारत दो पायदान फिसल गया है।
28. सर्जियो पेरेज़ ने अजरबैजान ग्रांड प्रिक्स फॉर्मूला वन जीती।
29. एनएमपीबी और सीएसआईआर-एनबीआरआई ने औषधीय पौधों की खेती और उत्पादन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
30. महाराष्ट्र में शिव राज्याभिषेक दिवस मनाया जा रहा है।
31. डेविड डियोप ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 जीता।
32. 2021 में वार्षिक वैश्विक ऊर्जा निवेश बढ़कर 1.91 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।
33. भारत 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर दो पायदान खिसककर 117वें स्थान पर आ गया
34. शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए Performance Grading Index (PGI) 2019-20जारी किया; पंजाब, चंडीगढ़, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल ने उच्चतम ग्रेड (ग्रेड ए ++) हासिल किया
35. सरकार की ओर से सिडबी ने 20,000 करोड़ रुपये के DFI (National Bank for Financing Infrastructure and Development – NaBFID) की स्थापना में मदद के लिए सलाहकारों से बोलियां आमंत्रित कीं
36. BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) Day 6 जून को मनाया गया
37. परिवार के DNA के माध्यम से लापता व्यक्तियों की पहचान करने के लिए इंटरपोल ने “I-Familia” नामक वैश्विक डेटाबेस लॉन्च किया
38. नेपाल: प्रतिनिधि सभा भंग करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नई संवैधानिक पीठ का गठन किया गया
39. संयुक्त राष्ट्र ने 6 जून को रूसी भाषा दिवस मनाया
40. नीदरलैंड के सिफान हसन ने 29 मिनट 6.82 सेकेंड का महिलाओं का 10,000 मीटर विश्व रिकॉर्ड बनाया
41. रेड बुल के ड्राइवर सर्जियो पेरेज़ (Sergio Perez) ने बाकू में फॉर्मूला वन अजरबैजान ग्रां प्री जीती

Post a Comment