भारतीय सेनाओं के विभिन्न अंगों और राज्य पुलिस बलों में 14 हजार पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। हम यहां ऐसी पांच भर्तियों के बारे में बता रहे हैं, जो बेरोजगारों के लिए उनकी जिंदगी बदल सकती हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी 14 हजार नौकरियों के बारे में जहां आप लॉकडाउन के दौरान ही आवेदन कर सकते हैं। इस साल लोगों के लिए नौकरियों की आवश्यकता और भी अधिक बढ़ चुकी हैं।
बीते डेढ़ साल में दुनियाभर में कोरोना महामारी के आने के साथ ही लाखों लोगों की नौकरियां छूट गई हैं। इस महामारी की वजह से लाखों लोगों को असामयिक मौत का शिकार होना पड़ा है। लॉकडाउन में सालभर से भर्ती प्रक्रिया अटकी होने के कारण कई बड़े सैन्य संगठनों और विभिन्न राज्यों के पुलिस विभागों में हजारों पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में कई संस्थानों ने ऑनलाइन आवेदन मंगवाकर भर्तियां शुरू की हैं। तो फिर देर किस बात की तुरंत आगे की स्लाइड पढ़िए और अपने मनपसंद भर्ती चुनकर उसमें उपलब्ध रिक्त पदों पर आवेदन कर दीजिए ..
Millions of people have lost their jobs in the last one and a half years with the advent of the Corona pandemic across the world. Millions of people have suffered untimely deaths due to this pandemic. Thousands of posts are lying vacant in many big military organizations and police departments of various states due to the recruitment process being stuck for a year in the lockdown. In such a situation, many institutes have started recruitment by inviting online applications. Then what is the delay, immediately read the next slide and choose your favorite recruitment and apply on the vacant posts available in it..
वायुसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। दरअसल, आईएएफ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वायुसेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एएफसीएटी/एफकैट) 2021 के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के जरिए ग्राउंड ड्यूटी समेट 334 पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। साथ ही इस लिंक https://indianairforce.nic.in/ के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Air Force Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में चयनित 334 उम्मीदवारों की नियुक्ति फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र में बतौर कमीशन ऑफिसर की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
IAF has released the notification regarding Air Force Joint Entrance Test (AFCAT/FCAT) 2021 on its official website. Through this examination, applicants will be selected on 334 posts covering ground duty. Also, through this link https://indianairforce.nic.in/ you can also see the official notification (Indian Air Force Recruitment 2021). 334 candidates selected in the Indian Air Force (IAF) will be appointed as commissioned officers in technical and non-technical areas in the flying branch and ground duty. Interested candidates can apply by visiting the official website of IAF at afcat.cdac.in till 30 June. For more information click on this direct link.
कर्नाटक पुलिस विभाग में निकली हैं बंपर नौकरियां
कर्नाटक स्टेट पुलिस के सिविल विभाग में कांस्टेबल की बंपर भर्तियां निकली हैं। यहां कांस्टेबल की 4 हजार रिक्तियां निकली हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जो अभ्यर्थी कांस्टेबल पदों की रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे कर्नाटक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ksp.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून है। इन रिक्तियों के लिए दसवीं और बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
18 साल से लेकर 25 साल तक के अभ्यर्थी कांस्टेबल पदों की इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 400 रुपये का भुगतान करना होगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान करने में छूट दी जाएगी। इन रिक्तियों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 16,000 रुपये से 21,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
There are bumper vacancies of constables in the civil department of Karnataka State Police. There are 4 thousand vacancies of constable have come out. The application process for these vacancies is going on. Candidates who want to apply for the vacancies of constable posts can apply through the official website of Karnataka Police at recruitment.ksp.gov.in. The last date for application is 25th June. 10th and 12th pass candidates can apply for these vacancies.
Candidates between 18 years to 25 years can apply for these vacancies of constable posts. Candidates have to pay the application fee for these vacancies. The general category candidates will have to pay the application fee of Rs 400 and the reserved category candidates will be exempted from paying the application fee. The candidates who will be selected on these vacancies will be given a salary ranging from Rs 16,000 to Rs 21,000. For more information click on this direct link
Indian Army GD Recruitment :
सैनिक जनरल ड्यूटी के 100 पदों पर होंगी भर्तियां
भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर सैनिक जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 06 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दसवीं पास अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सैनिक जनरल ड्यूटी के 100 पदों पर भर्ती के लिए लखनऊ, अंबाला, जबलपुर, बेलगाम, पुणे और शिलांग में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार सीधे आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक http://joinindianarmy.nic.in/default.aspx पर क्लिक करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army has issued a notification on its official website inviting applications from female candidates for recruitment to the posts of Soldier General Duty. The application process has started from 06 June. 10th pass candidates can apply online by 20 July by visiting the official website of Indian Army. Let us inform that for the recruitment of 100 posts of Soldier General Duty, recruitment rally will be organized in Lucknow, Ambala, Jabalpur, Belgaum, Pune and Shillong. Candidates can directly apply for these posts by clicking on this link of official website http://joinindianarmy.nic.in/default.aspx
उत्तर प्रदेश : दारोगा और एसआई के 9534 पदों पर भर्ती आवेदन जारी
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आ गया है। उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर सरकारी भर्ती निकली है। यह भर्ती राज्य पुलिस महकमे में निकली है। राज्य पुलिस विभाग में करीब 10 हजार पदों पर भर्ती निकली है। इसकी भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन संबंधी संपूर्ण जानकारी यहां आपको दी जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 25 फरवरी, 2021 को पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून , 2021 है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
A great opportunity has come for the youth who are dreaming of getting a government job in Uttar Pradesh. Large level government recruitment has come out in Uttar Pradesh. This recruitment has come out in the state police department. The state police department has recruited about 10 thousand posts. Under its recruitment process, complete information related to the application is being given to you here. Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board released official notification for direct recruitment-2020-21 on the posts of Sub Inspector Civil Police for men and women and Platoon Commander, PAC and Fire II Officer for men on February 25, 2021. has been done. The last date to apply online is 30th June, 2021. Click on the link for more information.
बीएसएफ की एयर विंग में कई पदों पर निकलीं भर्तियां
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रोजगार समाचार के माध्यम से भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बीएसएफ एयर विंग भर्ती 2021 की अधिसूचना के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल ने ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें कैप्टन / पायलट (DIG), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इक्विपमेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर और गनर आदि पदों पर रिक्तियां हैं। बीएसएफ भर्ती 2021 के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेजकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त पदों के लिए वेतनमान 1.20 लाख से लेकर 3.50 लाख रुपये प्रतिमाह तक है।
Border Security Force (BSF) has released the notification for the recruitment through employment news. As per the notification of BSF Air Wing Recruitment 2021, Border Security Force has invited applications for the Group A, B and C posts. There are vacancies for the posts of Captain/Pilot (DIG), Commandant (Pilot), Deputy Chief Engineer, Senior Aircraft Maintenance Engineer, Junior Aircraft Maintenance Engineer, Equipment Officer, Inspector and Gunner etc. Interested and eligible candidates for BSF Recruitment 2021 can apply for Border Security Force (BSF) Recruitment 2021 by sending applications in the prescribed format by December 31, 2021. The pay scale for the above posts ranges from Rs 1.20 lakh to Rs 3.50 lakh per month.