Header Ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 09 मार्च 2021 :Current Affairs in a row: 09 March 2021

✅ करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 09 मार्च 2021


📌 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें संयुक्त राष्ट्र और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है।

• हाल ही में जिस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है ➛ स्विट्जरलैंड
 
• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रतिवर्ष अनुमानतः जितने प्रतिशत खाद्य उत्पादन बर्बाद हो जाता है ➛ 17 प्रतिशत
 
• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने गैरसैंण (Gairsain) को राज्य का नया प्रशासनिक मंडल घोषित किया है ➛ उत्तराखंड
 
• जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 7 मार्च
 
• अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 8 मार्च
 
• केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में जिस राज्य को पहला स्थान दिया है ➛ ओडिशा
 
• नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कम्युनिस्ट पार्टी की जिम्मेदारी जिसे सौंप दी है ➛ ऋषि कट्टेल
 
• हाल ही में जिस भारतीय महिला पहलवान ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती के फाइनल में जीत दर्ज कर 65 किलो भार वर्ग में विश्व की नम्बर वन पहलवान बन गयीं हैं ➛ विनेश फोगाट

• UNEP और WRAP के सहयोग से जारी खाद्यान बर्बादी सूचकांक रिपोर्ट 2021 के अनुसार 2019 में प्रति व्यक्ति दुनिया में सबसे अधिक खाना किस देश में बर्बाद हुआ ➛ अफगानिस्तान (82 किलोग्राम)

• UNEP और WRAP के सहयोग से जारी खाद्यान बर्बादी सूचकांक रिपोर्ट 2021 के अनुसार 2019 में प्रति व्यक्ति भारत में कितना खाना बर्बाद हुआ ➛ 50 किलोग्राम (पूरी दुनिया में 2019 में 93 करोड़ 10 लाख टन खाना बर्बाद हुआ)

• सेराविक ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड से किन्हें सम्मानित किया गया ➛ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

• COVAXIN को अनुमति देनेवाला पहला अफ़्रीकी देश कौन बना ➛ जिम्बाब्बे

• किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को कवर पेज पर किस प्रसिद्ध मैगजीन ने जगह दिया ➛ टाइम मैगजीन

• किस भारतीय मूल की नागरिक को न्यूयार्क के फ़ेडरल रिज़र्व बैंक का प्रथम उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) बनाया गया ➛ नौरीन हसन

• किस राज्य द्वारा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए देश की पहली इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ER&D) पॉलिसी लांच की गयी ➛ कर्नाटक

• दक्षिण एशियाई डिजिटल मीडिया अवॉर्ड्स में ‘चैंपियन पब्लिशर ऑफ द ईयर’ 2020′ किसे दिया गया ➛ द हिन्दू ग्रूप

• ईसाई समुदाय को ईराक में सम्बोधित करनेवाले पहले पोप कौन बने ➛ फ्रांसिस

• किस राज्य के पहले रात्रि सफारी की शुरुआत वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से की गयी ➛ मध्यप्रदेश

✅ Current Affairs in a row: 09 March 2021


 Current Affairs One line is being presented in a new form, it includes the United Nations and Corona virus etc.

• Recently the country which has stopped wearing the burqa in public places ➛ Switzerland
 
• According to a report by the United Nations (UN), the estimated percentage of food production worldwide is wasted every year ➛ 17 percent
 
• Recently, the state whose chief minister has declared Gairsain as the new administrative board of the state. Uttarakhand
 
• Jan Aushadhi Diwas celebrated on 7 March
 
• International Women's Day is observed on 8 March
 
• Central Pollution Control Board (CPCB) has ranked the state among the 112 most polluted places in the country. ➛ Odisha
 
• Nepal Supreme Court has recently handed over the responsibility of the Communist Party. ➛ Rishi Kattel
 
• Recently, the Indian woman wrestler who won the final of Matio Pallikone ranking wrestling has become the number one wrestler in the world in the 65 kg weight category ➛ Vinesh Phogat

• According to the Food Wastage Index Report 2021 released in collaboration with UNEP and WRAP, which country had the most food per capita in the world in 2019 ➛ Afghanistan (82 kg)

• How much food wasted in India per capita in 2019 according to the Food Waste Index Report 2021 released in collaboration with UNEP and WRAP (93 million 1 million tonnes of food wasted in 2019 across the world)

• Who was honored with the Serawik Global Energy and Environment Leadership Award ➛ Prime Minister Narendra Modi

• Who became the first African country to allow COVAXIN ➛ Zimbabwe

• Which famous magazine gave a place on the cover page to the women involved in the peasant movement ➛ Time magazine

• Which Indian-origin citizen was made the first Vice-President and Chief Operating Officer (COO) of the Federal Reserve Bank of New York ➛ Naureen Hassan

• Which state has launched the country's first Engineering Research and Development (ER&D) policy to promote innovation ➛ Karnataka

• Who is the 'Champion Publisher of the Year' 2020 'at the South Asian Digital Media Awards ➛ The Hindu Group

• Who became the first pope to address the Christian community in Iraq ➛ Francis

• Which state's first night safari was started from Van Vihar National Park ➛ Madhya Pradesh

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.