साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 01 मार्च 2021 से 06 मार्च 2021:Weekly Current Affairs from 01 March 2021 to 06 March 2021
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 01 मार्च 2021 से 06 मार्च 2021 तक
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि उसे कोविड-19 महामारी से कमज़ोर हो चुकी अपनी अर्थव्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करने के लिये अरावली हिल्स में उत्खनन करने की अनुमति दी जाए- हरियाणा
• हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिस शहर में 'ग्लोबल बायो-इंडिया-2021' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया- नई दिल्ली
• हाल ही में जिस राज्य ने देश की पहली ‘इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ (ER & D) पॉलिसी लॉन्च की है- कर्नाटक
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- फिजी
• चैम्पियंस एंड वेटरंस समिति का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- एम सी मैरीकॉम
• भारत ने जिस देश के साथ ब्रह्मो मिसाइल समेत अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति हेतु समझौता किया है- फिलीपींस
• श्रीलंका ने कोलम्बो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास करने का ठेका जिस देश को दे दिया है- भारत
• टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के बाद लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के मारने वाला विश्व का दूसरा खिलाड़ी जो बन गया है- कीरोन पोलार्ड
• केंद्र सरकार ने साल 2035 तक समुद्री परिवहन क्षेत्र में जितने अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है- 82 अरब डॉलर
• ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए जितने करोड़ रुपये को मंजूरी दी है- 101 करोड़ रुपये
• वह भारतीय पहलवान जिसने हाल ही में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है- विनेश फोगाट
• संसद टीवी के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रवि कपूर
• विश्व वन्यजीव दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 3 मार्च
• जिस राज्य के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- पंजाब
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी राज्य के युवाओं के लिए आरक्षण को मंजूरी प्रदान कर दी है- हरियाणा
• राज्यसभा और लोकसभा टीवी के विलय के बाद अब इसे यह नाम दिया गया है- संसद टीवी
• राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Council) जिस दिन मनाया जाता है- 4 मार्च
• वह देश जिसने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को लेकर कतर के साथ दस साल का समझौता किया है- पाकिस्तान
• विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) जिस दिन मनाया जाता है- 03 मार्च
• ईपीएफओ ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को जितने प्रतिशत पर बनाये रखने का फैसला किया- 8.5 प्रतिशत
• भारत सरकार की तरफ से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में जो शहर प्रथम स्थान पर रहा है- बेंगलुरू
• चीन ने पिछले वर्ष के अनुसार अपने रक्षा बजट में जितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है- 6.8 प्रतिशत
• दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने जिसे टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है- डीन एल्गर
• भारत और जिस देश के शोधकर्ताओं ने झाड़ी मेंढकों की पांच नई प्रजातियों की खोज की है- अमेरिका
• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी के कार्यकाल को जितने महीने तक बढ़ाया गया है- तीन महीने
• विश्व NGO दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 27 फरवरी
• हाल ही में भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच एक हॉटलाइन स्थापित करने को लेकर बनी सहमति की घोषणा की है- चीन
• इसरो ने ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ जितने अन्य उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया- 18
• जिसने यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रहे आउटस्टैंडिंग यूक्रेनियन रेसलर्स और कोचेस मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता- विनेश फोगाट
• इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर जो बन गए हैं- विराट कोहली
• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है- पंजाब
• वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा को जिस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- ऑस्ट्रेलिया
• प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार जिसने संभाल लिया है- जयदीप भटनागर
• वह देश जिसने अपने पहले आर्कटिक-निगरानी उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है- रूस
• भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) ने जिस राज्य की सीतागढ़ी हिल्स के जुलजुल पहाड़ के पास एक टीले के नीचे दफन बौद्ध मठ की खोज की है- झारखंड
• Recently, the state government has appealed to the Supreme Court to allow it to excavate in the Aravalli Hills to revive its economy that has been weakened by the Kovid-19 epidemic - Haryana
• Recently Union Minister of Health and Family Welfare inaugurated the second edition of 'Global Bio-India-2021' in the city through virtual medium - New Delhi
• Recently the state which has launched the country's first 'Engineering Research and Development' (ER&D) policy - Karnataka
• Union Cabinet has approved the Memorandum of Understanding between India and the country for cooperation in the agricultural sector - Fiji
• Chairman of the Committee of Champions and Veterans who has been appointed - MC Mary Kom
• The country with which India has entered into an agreement for the supply of other defense equipment, including the Brahmo missile - Philippines
• Sri Lanka has given the contract to develop the Western container terminal of Colombo port - India
• In T20 International cricket after Yuvraj Singh, who became the second player in the world to hit 6 sixes in 6 consecutive balls - Kieron Pollard
• The central government has announced to invest as much as $ billion in the maritime transport sector by the year 2035 - $ 82 billion
• Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has sanctioned as many crore rupees for scholarship of Scheduled Castes and Scheduled Tribes students in the state - 101 crores rupees
• Indian wrestler who has recently won a gold medal in the women's 53 kg category - Vinesh Phogat
Who has been appointed as the first Chief Executive Officer of Parliament TV - Ravi Kapoor
• World Wildlife Day is celebrated on 3 March
• The state whose famous musician Baldev Sharan Narang died recently due to heart attack- Punjab
• Recently, the state government has approved reservation for 75 percent of the state's youth in private sector jobs - Haryana
• After the merger of Rajya Sabha and Lok Sabha TV, it has now been given the name- Parliament TV
• National Safety Council celebrated on 4 March
• The country that has signed a ten-year agreement with Qatar regarding Liquefied Natural Gas (LNG) - Pakistan
• World Hearing Day is celebrated on 03 March
• EPFO decided to keep the interest rate on Employees Provident Fund (EPF) deposits at the percentage as per the year 2020- 21- 8.5 percent.
• 'Cities of Living' index released by the Government of India, among cities with a population of more than 1 million, the city ranked first - Bengaluru.
• China has increased the percentage of its defense budget as per the previous year - 6.8 percent
• South Africa Cricket Board named the new captain of the Test team - Dean Elgar
• India and the country where researchers have discovered five new species of shrub frogs - America
• The tenure of Pramod Chandra Modi, Chairman of the Central Board of Direct Taxes has been extended for as many months - three months
• World NGO Day is celebrated on 27 February
• Recently India and the country which has announced an agreement to establish a hotline between the two countries- China
• ISRO successfully launched as many other satellites as with Brazil's Amazonia-1 satellite - 18
• Who won the gold medal in the ongoing Outstanding Ukrainian Wrestlers and Koches Memorial tournament in Kiev, the capital of Ukraine - Vinesh Phogat
• The world's first cricketer to get 100 million followers on Instagram - Virat Kohli
• Recently the Chief Minister of the state who has appointed Prashant Kishore as its Principal Advisor - Punjab
• Senior diplomat Manpreet Vohra has been appointed as the next High Commissioner of India - Australia
• who has taken over as the Chief Director General of Press Information Bureau (PIB) - Jaideep Bhatnagar
• The country that has successfully launched its first Arctic-surveillance satellite - Russia
The Archaeological Survey of India (ASI) has discovered a Buddhist monastery buried under a mound near the Juljul mountain in Sitagadhi Hills - Jharkhand
Post a Comment