संदेश

1- ‘देश में पहली बार ड्रोन से हुई दवाओं की डिलीवरी’ किस राज्य में हुई है ?In which state has the 'drone delivery of medicines' taken place for the first time in the country?

चित्र
☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स 📖 30 नवम्बर 𝟮𝟬𝟮𝟭 1- ‘देश में पहली बार ड्रोन से हुई दवाओं की डिलीवरी’ किस राज्य में हुई है ? Ans. मेघालय Important Points – भारत में भी ड्रोन से सामानों की डिलीवरी शुरू हो गयी है, मेघालय देश का पहला राज्य बना है जहां ड्रोन से सफलतापूर्वक दवाओं की डिलीवरी की गई है. मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले में ड्रोन से दवाओं की डिलीवरी की गई, ड्रोन ने 25 मिनट में 25 किलोमीटर का सफर तय कर इतिहास रच दिया. मेघालय –(Meghalaya) मेघालय की स्थापना – 21 जनवरी 1972 मेघालय की राजधानी – शिलांग मेघालय के गवर्नर – सत्यपाल मलिक मेघालय के मुख्यमंत्री – कॉनरॉड संगमा (नेशनल पीपल्स पार्टी ) मेघालय के मुख्य न्यायाधीश – रंजीत वी. मोरे 2- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘तेजस्वनी और हौंसला नामक दो योजनाओं’ का शुभारंभ किस राज्य/UT में किया है ? Ans. जम्मू & कश्मीर Important Points – उद्देश्य – इन दोनों योजनाओं का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की लड़कियों को अपना व्यवसाय शुरू करना और मौजूदा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है. 3- ‘राष्ट्रीय अं...

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर किसे घोषित किया गया –Which was declared the world's most polluted city

चित्र
 📖 समसामयिक डेली करेंट अफेयर्स 30.11 2021 ───────────────────────── ◆  दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर किसे घोषित किया गया – लाहौर ◆ किस वर्ष तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शून्य कार्बन उत्सर्जन हवाई अड्डा बनेगा – वर्ष 2030 ◆  किस शहर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गई – जेवर ◆ मूडीज ने वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया – 9.3 प्रतिशत ◆  भारत – इडोनेशिया के बीच हिंद महासागर में CORPAT अभ्यास का कौन-सा संस्करण आयोजित किया गया – 37वां ◆  IAF को किस देश से दो मिराज 2000 लड़ाकू विमान मिले – फ्रांस ◆  किसे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन की कार्यकारी समिति में एशिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – प्रवीण सिन्हा ◆  लॉन्च पुस्तक “कंटेस्टेड लैंड्स: इंडिया, चाइना एंड द बाउंड्री डिस्प्यूट” के लेखक कौन है – मरूफ रजा ◆  लॉन्च पुस्तक “कन्वर्सेशस इंडियास लीडिंग आर्ट हिस्टोरियन एंगेज विद 101 थीम्स एंड मोर” के लेखक कौन है – बीएन गोस्वामी ◆  अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसी “इंटरपोल” ने यूएई के किस मेज...

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 2030 तक पूरी तरह से शून्य कार्बन उत्सर्जन हवाई अड्डा बन जाएगा।

चित्र
 ╭───────────────────╮      🎯 Daily CA One Liners | 30-11-2021 🎯 ╰───────────────────╯ 1-Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari laid Foundation Stone for 25 National Highway Projects of Total Length 257 Km with an Investment of Rs 11 ,721 Crores in Jammu.  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू में 11,721 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाली कुल 257 किलोमीटर लंबाई की 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 2-Delhi’s Indira Gandhi International Airport is set to become Net Zero Carbon Emission Airport by 2030.  दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 2030 तक पूरी तरह से शून्य कार्बन उत्सर्जन हवाई अड्डा बन जाएगा। 3-The Government of India, Government of Andhra Pradesh and the World Bank signed the legal agreements for $250 million for a project.  भारत सरकार, आंध्र प्रदेश सरकार और विश्व बैंक ने एक परियोजना के बारे में 250 मिलियन डॉलर के कानूनी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। 4-Dr Jitendra Singh ...

रोजगार और निर्माण 29 नवम्बर से 05दिसंबर 2021

चित्र
              Rojgar Aur Nirman  रोजगार और निर्माण 29 नवम्बर से  05दिसंबर  2021  मप्र का नंबर वन साप्ताहिक रोजगार की खबर अब उपलब्ध है हमारे ब्लॉग पर   निचे दी गई E-bOOK के माध्यम से आप  इस सप्ताह की खबर का आनंद उठाइए

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय 27 नवंबर से 29 नवंबर, 2021 तक नागालैंड में 3 दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कर रहा है-The Union Ministry of Tourism is organising a 3-day India International Tourism Mart in Nagaland from November 27 to November 29, 2021.

चित्र
📖 स्टेटिक Gk . के साथ परीक्षा संबंधित करेंट अफेयर्स :  30 November 2021  #Hindi  1) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के चरण V के विस्तार को मार्च 2022 तक और चार महीने के लिए मंजूरी दे दी है। इस चरण के तहत खाद्यान्न पर 533.4 बिलियन रुपये से अधिक की अनुमानित अतिरिक्त खाद्य सब्सिडी होगी। 2) राज्य के अंदरूनी इलाकों और ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को गहराई तक ले जाने के लिए एक अग्रणी पहल में, केरल पर्यटन सात जिलों में चुनिंदा स्थानों में 'स्ट्रीट' परियोजना शुरू करेगा, जो आगंतुकों को इन स्थानों में प्रसाद की विविधता का अनुभव करने में मदद करेगा। ▪️केरल :-  ➠Cherai Beach ➠Idukki Dam on Periyar River ➠Pamba River ➠Kumarakom National Park ➠Anamudi Shola National Park ➠Eravikulam National Park ➠Silent Valley National Park 3) जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में कानपुर के लिए रिवर सिटीज एलायंस और नेशनल अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान का शुभारंभ किया। 4) पुणे को अयोध्या से जोड़ने वाली रामपथ यात्रा एक्सप्रेस को तीर्थ पर्यटन को बढ़ा...