1- ‘देश में पहली बार ड्रोन से हुई दवाओं की डिलीवरी’ किस राज्य में हुई है ?In which state has the 'drone delivery of medicines' taken place for the first time in the country?
☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स 📖 30 नवम्बर 𝟮𝟬𝟮𝟭 1- ‘देश में पहली बार ड्रोन से हुई दवाओं की डिलीवरी’ किस राज्य में हुई है ? Ans. मेघालय Important Points – भारत में भी ड्रोन से सामानों की डिलीवरी शुरू हो गयी है, मेघालय देश का पहला राज्य बना है जहां ड्रोन से सफलतापूर्वक दवाओं की डिलीवरी की गई है. मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले में ड्रोन से दवाओं की डिलीवरी की गई, ड्रोन ने 25 मिनट में 25 किलोमीटर का सफर तय कर इतिहास रच दिया. मेघालय –(Meghalaya) मेघालय की स्थापना – 21 जनवरी 1972 मेघालय की राजधानी – शिलांग मेघालय के गवर्नर – सत्यपाल मलिक मेघालय के मुख्यमंत्री – कॉनरॉड संगमा (नेशनल पीपल्स पार्टी ) मेघालय के मुख्य न्यायाधीश – रंजीत वी. मोरे 2- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘तेजस्वनी और हौंसला नामक दो योजनाओं’ का शुभारंभ किस राज्य/UT में किया है ? Ans. जम्मू & कश्मीर Important Points – उद्देश्य – इन दोनों योजनाओं का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की लड़कियों को अपना व्यवसाय शुरू करना और मौजूदा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है. 3- ‘राष्ट्रीय अं...