संदेश

भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ?Who has been the longest-serving Chief Minister in India?

चित्र
 🖲️महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  #lucent ® भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे? सरदार वल्लभभाई पटेल ® हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है? कांस्य युग ®दीन-ए-इलाही धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था? अकबर ®दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ? लक्टो बैसिलस ®परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ? नाभिकीय विखंडन ®विद्युत धारा की इकाई कौनसी है ? एम्पीयर ®हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ? पोटेशियम ®पेनिसिलिन की खोज किसने की ? अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ® मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ? सिनकोना ® सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ? शुतुरमुर्ग ®मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ? कुत्ता ®अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ? काला ®संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ? राष्ट्रपति ® वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ? ओजोन ®ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ? अजमेर ®सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ? कलिंग युद्ध ®सालारजंग ...

भारत में बांस का सबसे बड़ा उत्पादक--Largest producer of bamboo in India

चित्र
 🖲️भारत में फसलों के सबसे बड़े उत्पादक/Largest producer of crops in India    1. भारत में धान का सबसे बड़ा उत्पादक  ▪️पश्चिम बंगाल 1. Largest producer of paddy in India ▪️West Bengal   2. भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक  ▪️उत्तर प्रदेश 2. Largest producer of wheat in India ▪️Uttar Pradesh   3. भारत में गन्ने की सबसे बड़ा उत्पादक  ▪️उत्तर प्रदेश 3. the largest producer of sugarcane in India ▪️Uttar Pradesh   4. भारत में मूंगफली की सबसे बड़ा उत्पादक  ▪️गुजरात 4. Largest producer of groundnut in India ▪️Gujarat   5. भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक ▪️असम 5. Largest producer of tea in India ▪️Assam   6.  भारत में बांस का सबसे बड़ा उत्पादक ▪️असम 6. Largest producer of bamboo in India ▪️Assam 7. भारत में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक  ▪️ पश्चिम बंगाल 7. Largest producer of jute in India ▪️ West Bengal    8. भारत में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक  ▪️आंध्र प्रदेश 8. Largest producer of tobacco in India ▪️Andhra ...

कौनसा राज्‍य ‘भारत का मसाला उद्यान’ कहा जाता है?Which state is called the 'Spice Garden of India'?

चित्र
 📒Important Oneliners Dose #36 Q – नन्‍दादेवी हिमालय के किस भाग की चोटी है? उत्‍तर – कुमायूँ हिमालय भाग की Q – बोकारो का तापीय बिजलीघर किस राज्‍य में स्थित है? उत्‍तर – झारखण्‍ड Q – विक्‍टोरिया जलप्रपात किस नदी पर है? उत्‍तर – जैम्‍बजी नदी पर Q – सुपरसॉनिक विमानों की उड़ान के लिए सर्वाधिक सुविधाजनक वायुमण्‍डलीय परत है? उत्‍तर – समतापमण्‍डल Q – प्रसिद्ध महत्‍वपूर्ण मत्‍स्‍य ग्रहण क्षेत्र ‘ग्रैण्‍ड बैंक’ कहाँ स्थित है? उत्‍तर – उत्‍तर अटलाण्टिक महासागर Q – डंकन मार्ग किन के मध्‍य स्थित है? उत्‍तर – दक्षिणी अण्‍डमान और लिटिल अण्‍डमान के मध्‍य Q – भारत का वह संघीय क्षेत्र कौनसा है जिसका परिक्षेत्र तीन राज्‍यों में स्थित है? उत्‍तर – पांडिचेरी Q – उत्‍तरांचल का प्रसिद्ध ‘केम्‍परी जलप्रपात’ किस पहाड़ी स्‍थान पर है? उत्‍तर – मसूरी Q – कौनसा राज्‍य ‘भारत का मसाला उद्यान’ कहा जाता है? उत्‍तर – केरल Q – विश्‍व के तीन प्रमुख मौसम केन्‍द्र कौन से है? उत्‍तर – मेलबोर्न, मॉस्‍को, वाशिंगटन Q – लावा से कौनसी मिट्टी प्राप्‍त होती है? उत्‍तर – रेगुर मिट्टी Q – प्रेयरीज को अफ्रीका और आस्‍ट्रेलिया मे...

निषाद कुमार ने टोक्यो पेरालंपिक में किस प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर एशिया रिकॉर्ड बना लिया है ?In which competition Nishad Kumar has created an Asia record by winning a silver medal in the Tokyo Paralympics

चित्र
╔═══════════════════════╗ 🎯 Daily Current Affairs  31-08-2021  ╚═══════════════════════╝ Q.1. Para athlete from India won bronze medal in men's discus throw F52 event of the ongoing Tokyo Paralympics? Ans. Vinod Kumar Q.2. According to the SIPRI report, which country became one of the largest arms importers in Asia between 2016-20? Ans. India Q.3. In which competition Nishad Kumar has created an Asia record by winning a silver medal in the Tokyo Paralympics? Ans. High Jump Q.4. In the Asian Junior Boxing Championship 2021, Rohit Chamoli defeated which player to win India's first gold medal? Ans. Otgonbayar Tuvshinjaya Q.5. Which mobile app was launched by Sports Minister Anurag Thakur on National Sports Day? Ans. Fit India Q.6. The Legislative Assembly of which state passed a resolution against the agriculture laws of the Center? Ans. Tamil Nadu Q.7. Which Windows will not update on Microsoft's old CPU? Ans. Windows 11 Q.8. With which player did Sania Mirza and Christina M...

केन्द्रीय शुष्क बागवानी (Horticulture) संस्थान कहाँ स्थित है ?

चित्र
 पॉवरफुल सामान्य ज्ञान (GK) 2021 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  प्रश्‍न 1. न्यूटन की गति के द्वितीय नियम का उदाहरण बताये ? उत्तर – इससे बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है। प्रश्‍न 2. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ? उत्तर – 1971 ई. प्रश्‍न 3. राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष कौन-सा है ? उत्तर – 1999-2000 प्रश्‍न 4. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों के लिए वृद्धि के लक्ष्य क्रमश: कितना निर्धारित है ? उत्तर – 3.5%, 8.0% और 9.5% प्रश्‍न 5. कौन-सी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है ? उत्तर – एशियन विकास बैंक प्रश्‍न 6. मुख्यमंत्री नि:शुल्क हवा योजना राजस्थान में किस वर्ष लागू की गई थी ? उत्तर – 2 अक्टूबर, 2011 से प्रश्‍न 7. राजस्थान में कौन-सा, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का उद्देश्य नहीं है ? उत्तर – गर्भवती बालिकाओं की सहायता करना। प्रश्‍न 8. राजस्थान में गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा सृजन करने के लिए नोडल एजेन्सी कौन-सी है ? उत्तर – राजस्थान...

भारत के सुमित अंतिल ने चल रहे टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुषों की भाला फेंक (F64) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। जापान में फाइनल में 68.85 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ, उन्होंने भारत की पदक संख्या को 7 तक पहुँचाया।

चित्र
📖 सटेटिक Gk . के साथ परीक्षा संबंधित करेंट अफेयर्स :  31 August 2021  #Hindi  1) भारत के सुमित अंतिल ने चल रहे टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुषों की भाला फेंक (F64) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।  जापान में फाइनल में 68.85 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ, उन्होंने भारत की पदक संख्या को 7 तक पहुँचाया। 2) अवनि लेखारा ने टोक्यो पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में निशानेबाजी में भारत का पहला पदक जीता।  ➨ लेखारा ने फाइनल में 249.6 के कुल स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए स्वर्ण पदक जीता। ➨19 वर्षीय ने पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने का इतिहास भी लिखा।  कुल मिलाकर, वह तैराक मुरलीकांत पेटकर (1972), भाला फेंकने वाले देवेंद्र झाझरिया (2004 और 2016) और हाई जम्पर थंगावेलु मरियप्पन (2016) के बाद पैरालंपिक स्वर्ण जीतने वाली चौथी भारतीय एथलीट हैं। 3) केरल के मुख्यमंत्री पिनारती विजयन ने तटीय क्षेत्रों से शहर में महिला मछली विक्रेताओं को लाने के लिए केरल राज्य सड़क परि...

पृथ्‍वी की उत्‍पत्ति के सन्‍दर्भ में नवीनतम सिद्धान्‍त क्‍या है?

चित्र
 📒Important Oneliners Dose #35 Q – पश्चिमी घाट में स्थित दो दर्रे थालघाट और भोरघाट क्रमश: मुम्‍बई से किन प्रमुख शहरों के लिए मार्ग प्रदान करते हैं? उत्‍तर – कोलकाता और पुणे Q – पृथ्‍वी की उत्‍पत्ति के सन्‍दर्भ में नवीनतम सिद्धान्‍त क्‍या है? उत्‍तर – बिगबैंग (महाविस्‍फोट) सिद्धान्‍त Q – वर्तमान में सार्वभौमिक रूप से स्‍वीकार्य कैलेण्‍डर को अन्तिम रूप प्रदान करने का श्रेय किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – पोप ग्रेगरी XIII को Q – सबसे अधिक मात्रा में रेडियो सक्रिय पदार्थ किस चट्टान से प्राप्‍त होता है? उत्‍तर – ग्रेनाइट चट्टान से Q – 00से 50अक्षांशो के मध्‍य स्थित दोनों गोलार्द्धो में उच्‍च दाब का क्षेत्र क्‍या कहलाता है? उत्‍तर – डोलड्रम (Doldrums) Q – तिब्‍ब्‍त में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से पुकारते हैं? उत्‍तर – टी. सांग्‍पो Q – दिहांग और लोहित नदियाँ किसकी सहायक नदियाँ है? उत्‍तर –ब्रह्मपुत्रनदी की Q – श्रीरंगपट्टनम द्वीप को घेरकर प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है? उत्‍तर – कावेरी Q – जायक बाडी परियोजना किस नदी पर स्थित है? उत्‍तर – गोदावरी नदी पर Q – चन्‍द्रप्रभा राष्‍ट्रीय वन्‍यप्रा...