मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल - मंगूभाई छगनभाई पटेल~~New Governor of Madhya Pradesh - Mangubhai Chhaganbhai Patel
📖 वन लाइनर ऑफ द डे ➜ 07 जुलाई 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🥭 अर्थव्यवस्था
¶ नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) द्वारा कृषि-उत्पादों के लिए भारत का पहला रिटर्न-आधारित ऐग्रिकल्चर फ्यूचर्स इंडेक्स - GUAREX (गुआरएक्स) और SOYDEX (सोयडएक्स)
🍍 अंतरराष्ट्रीय
¶ 6 जुलाई 2021 को, _____ और विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने 'कान्क्रीट एक्शन फॉर क्लाइमिट' (CAC) नामक एक सहयोगी मंच की शुरुवात की, जो ‘मिशन पॉसिबल पार्टनरशिप’ के एक भाग के रूप में वर्ष 2050 तक कार्बन न्यूट्रल कान्क्रीट अपनाने के लिए उद्योग की यात्रा को आगे बढ़ाने में मदद करेगा - ग्लोबल सीमेंट एण्ड कान्क्रीट एसोसिएशन (GCCA)
🥬 राष्ट्रीय
¶ 06 जुलाई 2021 को, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स” (ONDC) परियोजना का आरंभ किया, जिसे ___ द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा - भारतीय गुणवत्ता परिषद
🌽 व्यक्ति विशेष
¶ गाय के गोबर से बना भारत का पहला और एकमात्र पेंट, ‘खादी प्राकृतिक पेंट’, के "ब्रांड एंबेसडर" - नितिन गडकरी (सड़क परिवहन और राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री)
¶ ग्लोबल मैरीटाइम फोरम (कोपेनहेगन, डेनमार्क) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी - जोहानह क्रिस्टेंसेन
🫐 क्रीडा
¶ अंतरराष्ट्रीय ई-क्रीडा महासंघ (IESF) के अंतर्गत विश्व ई-क्रीडा शिक्षा आयोग के नए अध्यक्ष - गेराल्ड सोलोमन
🥒 राज्य विशेष
👉 06 जुलाई 2021 से कर्नाटक के नए राज्यपाल - थावरचंद गेहलोत
👉 मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल - मंगूभाई छगनभाई पटेल
👉 मिजोरम के नए राज्यपाल - डॉ. हरि बाबू कंभमपति
👉 हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल - राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
👉 गोवा के नए राज्यपाल - पी.एस. श्रीधरन पिल्लई
👉 त्रिपुरा के नए राज्यपाल - सत्यदेव नारायण आर्य
👉 झारखंड के नए राज्यपाल - रमेश बैस
👉 हरियाणा के नए राज्यपाल - बंडारू दत्तात्रेय
👉 तमिलनाडु सरकार के अंतर्गत वन विभाग के नए प्रमुख और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) - अशोक उप्रेती
🥕 सामान्य ज्ञान
¶ "राज्य का राज्यपाल" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 153
¶ "राज्य की कार्यकारी शक्ति" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 154
¶ "राज्यपाल की नियुक्ति" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 155
¶ "राज्यपाल का क्षमादान देने का अधिकार" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 161
¶ "राज्य के लिए महाअधिवक्ता" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 165
¶ "राज्य सरकार के व्यवसाय का संचालन" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 166
❇️ ❇️ ❇️

Post a Comment